शिवलेश्वर धाम(सिमर दह) की यात्रा

         बीते 25 जून को अपने गाँव- 'लवानी' से आनंदपुर जाने के क्रम में धूप ज़्यादा होने के कारण बहेड़ी से होते हुए न जाकर एक शॉर्ट कट लिया, जो सड़क इन दिनों 'श्री युगेश्वर सिंह मार्ग' के नाम से मशहूर हो रही है , इसी दौरान विचार आया कि रास्ते में पड़ने वाले गाँव- सलहा में स्थित सिमरदह पुरास्थल के अंतर्गत 'शिवलेश्वर धाम'(सिमर दह) का निरीक्षण करता ही जाऊं.... 

         परिसर में पहुँच कर, निरीक्षण आरंभ करते हुए सबसे पहले वहाँ स्थित विशाल जलस्रोत, जिसमें अभी मखान लगा हुआ है, उसके किनारे पहुँचा, जहाँ पक्षियों के बच्चों के झुंड को देखकर दंग रह गया। शायद ही कोई मखान का पत्ता था, जो इन चूज़ों के अठखेलियों से अछूता परिलक्षित हो रहा था। एक साथ इतने सारे बगुले के बच्चों को मैंने जीवन में पहली बार देखा... यह मेरे लिए आश्चर्यजनक एहसास रहा। उसके बाद स्थानीय साहित्यकार श्री प्रकाश कुमार "छोटू" (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से 'शिवलेश्वर धाम' संबद्ध परिचर्चा करते हुए सबसे पहले पार्वती मंदिर में गया, जिसमें एक देवी मूर्ति और एक विष्णु प्रतिमा खंड स्थापित है। बनावट एवं कला के दृष्टि से यह प्रतिमा खंड 11वीं 13वीं शताब्दी ईस्वी का है। मुख्य मंदिर में स्थापित 'शिवलिंग' देखने से एक शिला जैसा प्रतीत होता है।  बतौर शोधार्थी- प्रकाश कुमार "छोटू" इस शिवलिंग का संबंध मिथिला(भारत) के विख्यात ओईनीवार वंशीय राजा - 'शिव सिंह' से बताते हैं। उन्होंने शिवलिंग के नाम- श्री शिवलेश्वर के नाम पर धाम का नाम- शिवलेश्वर धाम" रखने का न केवल मौलिक कारण बताया, बल्कि एक शिवलेश्वर भक्त - हरि सिंह( ब्रह्मलीन) "संत हरि बाबा" का 'बाबा शीवलेश्वर'(शुद्ध रूप- बाबा शिवलेश्वर) के नाम जो केवाला है, जिसमें शिवलेश्वर नाम बक़ायदा अंकित है, उसको बतौर प्रमाण हमसे साझा किया। हालाँकि मेरा मानना है कि पुरातात्त्विक दृष्टिकोण से गहन शोध होना अभी शेष है। प्रकाश जी से लंबी वार्ता के साथ शिवलेश्वर धाम(सिमर दह) से विदा हुआ। रास्ते में उनको प्राकृतिक दृश्यों को दिखाते हुए ठाठोपुर से बहुत आगे तक आया उसके बाद वीडियो कॉल पर हो रहे चर्चा को विसर्जित करते हुए आनंदपुर पहुँचा।

                              :-मुरारी कुमार झा(पुरातत्व)

Comments

Popular posts from this blog

एक विशिष्ट "दान"

विगत 04 अप्रैल का मेरा हवाई जहाज(मेरा साइकिल) यात्रा(95किलोमीटर)